चीनी कंपनी श्याओमी ने अपने 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा से लैस Mi A3 की कीमतों में कटौती कर दी है। ग्राहक अब इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद पाएंगे। इसके बेस वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया, मी.कॉम, फ्लिपकार्ट के साथ दूसरे रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।
लॉन्चिंग से अब तक 3000 रुपए सस्ता हुआ स्मार्टफोन
श्याओमी इंडिया का चीफ मनु कुमार जैन ने ट्वीट करते हुए इसकी नई कीमत के बारे में बताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि अब Mi A3 को 1000 रुपए सस्ता खरीदा जा सकता है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की नई कीमत 11,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 14,999 रुपए में खरीद पाएंगे। बता दें कि इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
Mi A3 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.08-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 4GB/6GB रैम दी है। फोन में 64GB और 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, माइक्रो SD कार्ड लगाकर इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है, जो f/1.79 अपरचर, दूसरा 8 मेगापिक्सल 118-डिग्री वाइड-एंगल f/1.79 अपरचर लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया है, जो f/2.0 अपरचर के साथ आता है।
फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। इसमें 4,030mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।