SARKARI NAUKRI / एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के 8000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली

एजुकेशन डेस्क. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जूनियर एसोसिएट के 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जूनियर एसोसिएट की भर्तियां क्लर्क कैडर के लिए की जाएंगी। भर्तियां देश के अलग-अलग राज्यों के लिए की जानी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 865 पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश में की जाएगी। वहीं, मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।  कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 26 जनवरी 2020 है। 


ऐसे करें अप्लाय



  • एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

  • होमपेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें।

  • नया पेज खुलेगा, इसमें लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

  • जूनियर एसोसिएट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

  • नोटिफिकेशन में दिए अप्लाय लिंक पर क्लिक करें

  • पेज में मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट करें।


जरूरी तारीखें





















आवेदन की शुरुआत3 जनवरी 2020
आवेदन की अंतिम तारीख26 जनवरी 2020
एडमिट कार्ड (प्री एग्जाम) जारी होने की तारीखफरवरी 2020
प्री एग्जाम की संभावित तारीखफरवरी/मार्च 2020


आवेदन शुल्क 
जनरल और ओबीसी कैटिगरी के कैंडिडेट को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को कोई शुल्क नहीं देना होगा।


योग्यता



  • कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

  • आवेदन करने के लिए मान्यत प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


एग्जाम पैटर्न



  • कैंडिडेट का चयन प्री, मेन एग्जाम और लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर होगा। प्री-एग्जाम ऑनलाइन होगा, इसमें 100 साल पूछे जाएंगे। जिसमें अंग्रेजी (30), न्यूमेरिकल एबिलिटी (35), रीजनिंग (30) के सवाल शामिल होंगे।

  • मेन एग्जाम भी ऑनलाइन होगा। परीक्षा में 190 सवाल पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे। इसमें जनरल/फाइनेंस अवेयरनेस (50), अंग्रेजी (40), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (50) और रीजनिंग (30) के सवाल पूछे जाएंगे। 


 


Popular posts