Rohit Shamra के मन को भा गया ये नया रोल, पहली ही बार बन गए 'मैन ऑफ द सीरीज'

भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ा फैसला किया। वो फैसला था कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में ओपनर की भूमिका निभानी है। इस टेस्ट सीरीज के पहले तक टेस्ट मैचों में रोहित के कमजोर प्रदर्शन की वजह से ये सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या होगा। क्या वो सफल होंगे। क्या वो अपनी इस नई भूमिका नें फिट हो पाएंगे। वैसे सच तो ये था कि भारतीय टीम के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं था क्योंकि टेस्ट में ओपनर भी भूमिका जिन बल्लेबाजों को निभानी थी उनमें से ज्यादाकर आउट ऑफ फॉर्म थे और एक खिलाड़ी पर बैन लगा था। 


खैर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये दांव खेला गया और सबसे खुशी की बात ये रही कि टेस्ट में खुद को साबित करने की बेताब रोहित ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और ऐसा प्रदर्शन कर डाला की बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में वो 'मैन ऑफ द सीरीज' चुने गए। तीन टेस्ट मैचों में एक दोहरा शतक व दो शतक ये साफ तौर पर दर्शाता है कि वो किस कदर टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने को बेताब थे। अब तक ओपनर के तौर पर वनडे और टी20 प्रारूप में खूब सफल रहे रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में भी बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट सीरीज में खूब सफल हुए। अब उम्मीद तो बस यही है कि वो जब तक भारतीय टीम के लिए ये भूमिका निभाएं इसी अंदाज में बल्लेबाजी करें और क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन करें।