रांची. तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन रांची, हटिया, सिल्ली, खिजरी और कांके विधानसभा के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें खिजरी के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप, हटिया के जदयू प्रत्याशी एनुल हक, रांची से बसपा प्रत्याशी नेहा सोनी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। गुरुवार को प्रत्याशियों के साथ ढोल-मांदर और नगाड़े की धुन पर समर्थकों की टोली भी पहुंची थी।
वाद्य यंत्र की धुन पर पारंपरिक नृत्य कर अपने प्रत्याशी के जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। समर्थकों की भीड़ के लगातार नारे से प्रत्याशी भी उत्साह से भरे दिखे। गुरुवार को खिजरी के कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कच्छप के साथ कांग्रेस-जेएमएम कार्यकर्ता नगाड़े की थाप पर झूमते रहे तो खिजरी के निर्दलीय प्रत्याशी सरिता तिर्की के समर्थक भी ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे।
मांडर से एक ने नाम लिया वापस, 13 चुनावी मैदान में
मांडर विधानसभा के लिए नाम लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर दिन के 3 बजे तक था। 2.04 बजे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले रामलखन महली ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके साथ ही अब 13 प्रत्याशी मांडर विधानसभा चुनाव में है। वहीं, झापा के प्रत्याशी अनिल ने नामांकन रद्द करने की शिकायत डीसी से की थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।